आइडिया एयरटेल और वोडाफोन मैं होने वाले हैं 1 दिसंबर से यह बदलाव

0
362

आज की बढ़ती स्पर्धा और नई-नई बदलती संचार नीतियों के कारण बकाया लाइसेंस शुल्क भुगतान के अदालत के आदेश के कारण इस वर्ष की दूसरी तिमाही में हजारों हजार करोड़ रुपए का नुकसान उठा रही दूरसंचार कंपनियों मैं आई घाटे को देखते हुए 1 दिसंबर से यह कंपनी कुछ बदलाव कर सकती हैं आइडिया वोडाफोन ने सोमवार को यह बयान घोषित कर दिया है कि उपभोक्ताओं को हुए डीजी लाइजेशन के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है वह अपने टैरिफ प्लान में 1 दिसंबर से यह बदलाव कर सकती है तथा तथा उन्होंने यह भी बताया है कि सारी दुनिया में मोबाइल डाटा इन कंपनियों का सबसे सस्ता माना जाता है और मोबाइल डाटा सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है जिसके कारण यह बदलाव किए जा सकते हैं कंपनियों ने यह भी बताया कि मार्च 2020 तक देश की करीब 100 करोड़ की आबादी को 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह क्षमता और कवरेज दाय 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए यह क्षमता और कवरेज दायरे में तेजी से बढ़ोतरी की जा रही है कंपनी ने देश में बहुत ही बड़ा स्पेक्ट्रम फुटप्रिंट खड़ा किया है जिसके लिए और नेटवर्क का एकीकरण करना जरूरी माना जा रहा है यह देशवासियों के हित में तथा उन्नति के लिए माना जा रहा है कंपनियों ने अपनी सेवाओं में वृद्धि करने की घोषणा भी की है एयरटेल ने इसके बाद अपने बयान में यह बात भी स्वीकार की है कि प्रारंभ के महीने में यह टैरिफ में बढ़ोतरी धीरे-धीरे की जा सकती है उसने कहा है कि वह ग्राहकों क है कि वह ग्राहकों को किफायती टैरिफ प्लान भी उपलब्ध कराते रहेंगे वह अपने उत्पादों के बीच में जरूरी सामान्य भी बनाए रखेगी ताकि डिजिटल इन्फ्राट्रक्चर में निवेश का दरवाजा खुला रहे और उपभोक्ताओं को कोई परेशानी भी ना हो उनके लिए गुणवत्तापूर्ण हर सुविधा देना कंपनी ने अपनी प्राथमिकता को बनाए रखना जरूरी समझा है

Publishers Advertisement