खेत में लगी हुई प्याज की फसल चोरी हुई

0
563

प्याज की महंगाई को देखते हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक अजीब वाकया सामने आया प्याज की महंगाई को देखते हुए चोरों ने खेत में लगी हुई प्याज ही चोरी कर डाली ऐसा ही एक किस्सा मध्यप्रदेश के मंदसौर में सामने आया है यहां लगभग मंदसौर से 25 किलोमीटर दूर एक गांव में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा खेत से किसान की ₹30000 की खेत में लगी प्याज चोर चोरी कर कर ले गए मंदसौर के पास नारायणगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी आर एल वालों ने बताया कि जिले के रिचा बच्चा गांव के एक किसान जितेंद्र कुमार ने मंगलवार की सुबह एक शिकायत दर्ज करवाई जिसमें किसान द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ अज्ञात चोरों के द्वारा उसके खेत में लगी लगभग 4 बीघा रखने की जमीन में वही हुई प्याज जो कि 7 कुंडल के लगभग का अनुमान है जिसे बीती रात चोर उखाड़ कर ले गए जिसका आकलन करने पर पता चलता है कि उसकी कीमत बाजार भाव के हिसाब से ₹30000 आंकी जाती है उन्होंने बताया कि किसान ने अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि  चोर खेत में से कच्ची ही प्याज उखाड़ ले गए जबकि उसके हरे पत्ते काटकर खेत में ही डाल गए इस प्रकार की घटना का होना यह भी बताता है कि लोग किस कदर परेशान हैं इसका कारण यह भी होता है कि पिछले कई दिनों से प्याज के भाव बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं 15 से 20 किलो बिकने वाली प्याज आज 90 से 150 तक बिक रही है जिसके कारण ऐसी घटनाओं का होना सामान्य माना जा रहा है

 

Publishers Advertisement

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें