
आज एक युवक ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर दी हरियादी दुर्गा प्रसाद लोधी खेता हरभजन सिंह लोधी निवासी करारिया रेलवे कोच फैक्ट्री द्वारा अशोका गार्डन में रिपोर्ट कराई गई कि 27 तारीख को दोपहर में लगभग 2:00 बजे के आसपास उसके जीजा लक्ष्मीनारायण और को मुन्ना लोधी पिता नंदराम लोधी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी सेमरा मंडी अशोका गार्डन भोपाल की आरोपी तवर लोधी पिता पहलाद लोधी मेवाती राहतगढ़ जिला सागर के द्वारा एसबीआई टीम के पास सेमरी रोड के सुंदर नगर थाना अशोका गार्डन पर चाकू मारकर हत्या कर दी है उक्त सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कराया गया तथा सावनी मनोज यादव आरक्षक श्री कृष्ण कटिया आरक्षण अमित व्यास द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल मुन्ना लोधी को तत्काल अस्पताल रवाना किया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया उक्त घटना आरोपी सरवर के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर विवेचना में प्रस्तुत कर दिया गया तथा पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया गया है आरोपी की निशानदेही पर घटना में उपयोग होने वाले चाकू और मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह लगभग 3 वर्ष पहले मुन्ना लोधी के मकान में किराए से रहता था मुन्ना लोधी द्वारा मकान खाली करवाने के कुछ महीने बाद आरोपी को उसकी पत्नी व मुन्ना लोधी के प्रेम संबंध की जानकारी लगी जिस पर आरोपी के द्वारा उसकी पत्नी को समझा कर मुन्ना लोधी से अलग होने के लिए कहा गया तथा इस बात के लिए दो दोनों में से कोई भी हुआ इसके बाद भी दोनों चोरी छुपे आपस में मिलते रहे आरोपी ने एमपी नगर में एडवोकेट के पास गया उसी समय आरोपी की पत्नी भी आरोपी के साथ फोन पर बताया कि वह अशोका गार्डन में है किंतु आरोपी को सही लोकेशन नहीं बताई एवं फोन काट दिया तभी आरोपी को शक हुआ कि उसकी पत्नी और प्रेमी दोनों साथ में है उन्हें तलाशते हुए में अशोका गार्डन आ गया जहां 80 फिट रोड पर मुन्ना लोधी के साथ उसकी मोटरसाइकिल पर आरोपी व पत्नी एवं 7 वर्ष का उसका एक बेटा दिखाई दिया गया इस पर आरोपी ने उसका पीछा किया और मुन्ना ने गालियां दी घूमते हुए आरोपी बा पत्नी व बेटे को कहीं छोड़ दिया इसके बाद मुन्ना लोरी अपने मोटरसाइकिल से फांसी के एटीएम में दिखाई दिया जिसके बाद आरोपी ने अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार कर उसे गिरा दिया और उस पर चाकू से हमला कर दिया जिसके बाद उसकी मृत्यु हो गई
