दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने पर आम आदमी पार्टी की जीत की खुशी में दिल्ली में कई जगह जश्न मने और मिठाइयां बांटी गई इसी के साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे रहे शाहीन बाग के लोगों में भी आम आदमी पार्टी के गीत जाने पर जश्न मनाया और मिठाइयां बाटी शाहीन बाग के लोगों का मानना है कि वे जितने कि आम आदमी पार्टी की जीत जाने से खुश नहीं है उससे कहीं ज्यादा खुशी उन्हें इस बात की है कि बीजेपी की दिल्ली में हार भी है इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की जीत को लेकर फ्री में बिरयानी पार्टी लेकिन शाहीन बाग में खुशी में हमेशा बिरयानी ही क्यों काटी जाती है इस बात का किसी भी खुशी को जाहिर करने से क्या मतलब निकाला जाता है और बीजेपी की हार को लेकर शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी इतना खुश क्यों होती है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सत्ताधारी पार्टी ‘आप’ सरकार की वापसी हुई है, अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की है, आप की शानदार जीत पर मंगलवार को सीएए के खिलाफ शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन करने वालों ने जमकर जश्न मनाया गया। इस दौरान कई लोगों ने पार्टी की जीत को लेकर मुफ्त में भोजन और बिरयानी बांटी। बता दें कि शाहीन बाग वाली ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान ने जीत दर्ज कर ली है, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्म सिंह को 28,501 वोटों के अंतर से हराया है।आपको बता दें कि दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग पिछले दो महीनों से नागरिकता संशोधन बिल और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है, दिल्ली के चुनाव में शाहीन बाग भी अहम मुद्दा बना,बीजेपी और कांग्रेस की ओर से इस पर जमकर सियासी बयान दिए गए लेकिन आप पार्टी इस मुद्दे पर बचती आई है।
15 दिसंबर से महिलाएं शाहीन बाग में धरना दे रही हैं
हालांकि आपको बता दें कि जब मंगलवार सुबह मतगणना हो रही थी, उस वक्त दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के खिलाफ साइलेंट प्रोसेस्ट हो रहा था, प्रदर्शनकारी महिलाएं जो प्लेकार्ड हाथों में लिए बैठी थीं, उन पर लिखा था- आज मौन धरना है, हम किसी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन जब आप पार्टी जीती तो उसके बाद वहां पर खुशी मनाई गई। मालूम हो कि 15 दिसंबर से महिलाएं शाहीन बाग में धरना दे रही हैं। इन महिलाओं की मांग है कि संशोधित नागरिकता कानून को वापस लिया जाए और एनआरसी नहीं होगी, इसका भरोसा दिया जाए।