दिव्यांगों महिलाओं कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बसों में मिलने वाले महापौर कार्ड योजना बंद कर सकती है कमलनाथ सरकार

0
450
waynews
waynews

भोपाल के नगर निगम परिषद का महापौर का कार्यकाल खत्म होने परमहापौर पास  के नाम से के नाम से चलाई जाने वाली सुविधा जोकि दिव्यांग जनों महिलाओं तथा कर्मचारियों को सब्सिडी देकर बस में सफर करने का काम करती थी अभी सी योजनाओं को नगर पालिका परिषद का कार्यकाल खत्म होते ही सरकार इसे बंद कर सकती है इस बात पर  दलील यह दी जा रही है कि इस योजना का संचालन करने से बस कंपनियों को घाटा उठाना पड़ रहा है इस कारण बस कंपनियां सरकार पर दबाव बना रही है कि इस घाटे से उबरने के लिए हमें इस सुविधा को तुरंत बंद कर देना चाहिए अगर यह सब सोचने वाली बात है कि अभी तक जब तक महापौर का कार्यकाल चल रहा था तब तक किसी ने इस प्रकार की कोई मांग नहीं की बताया जा रहा है कि महापौर के नाम से बनाए जाने वाले पास पर 15000 से भी ज्यादा लोग सफर करते हैं इसके तहत मिलने वाली संविदा बसों में यात्रा करने के नाम पर 8 सो रुपए वाला पास विद्यार्थियों मोर विकलांगों को ₹200 में दिया जाता था तथा घरेलू महिला वरिष्ठ नागरिकों तथा सरकारी कर्मचारियों को या पास ₹400 में दिया जाता था तथा इसकी मूल कीमत ₹800  आती थी अब बस ऑपरेटरों के अंतर को 400 और 600 रुपए की राशि बी सी एल एल अदा करती है मगर पिछले 1 साल से यह राशि अदा नहीं की गई है इस प्रकार बकाया रकम कुल मिलाकर 4 करोड़ हो गई है इसका भुगतान अभी बाकी है

Publishers Advertisement