देवास। जिले के सतवास थानांतर्गत ग्राम अतवास में शासकीय जमीन पर किये गए कब्जे को हटाने के लिए राजस्व विभाग की जब टीम मौके पर पहुंची तो पहले तो वहां मौजूद एक महिला ने टीम में हड़कंप पैदा करने के लिए स्वयं को आग लगाने का प्रयास किया। इसके बाद उसके परिजनों ने राजस्व विभाग के आरआई व पटवारी पर हमला कर दिया। फलस्वरूप इन अधिकारियों को जान बचाकर भागना पड़ा। इस घटना में झुलसी हुई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पटवारी की रिपोर्ट पर उक्त महिला सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राह्रश्वत जानकारी के अनुसार सतवास तहसील के ग्राम अतवास में कृषक रमजान खान का परिवार ने एक शासकीय जमीन पर पिछले कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। इसमें से रास्ता निकालने की बात पर अतिक्रमणकारी व राजस्व विााग के बीच सहमति बन गई थी। इसके बाद 28 जुलाई की शाम को न्यायालय के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम पुलिस व जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने का काम शुरु कर दिया। तभी अतिक्रमणकारी की पत्नी शाबरा बी पति रमजान आई और अपना दुपट्टा मिट्टी के तेल में भिगोया और आग लगा ली। महिला अपने बाल पानी में गीले करके आई थी, ताकि बाल सुरक्षित रह सकें, किंतु महिला के दुपट्टे ने अचानक आग पकड़ ली और वह झुलसने लगी। यह देा मौके पर मौजूद पटवारी किशोर चावरे महिला को बचाने के लिए पहुंचा तो पति रमजान व उसके साथियों ने पटवारी किशोर, आरआई राजेंद्र दुबे व पटवारी दिलीप जाट पर पथराव कर दिया। साथ ही इन तीनों अधिकारियों के साथ मारपीट की गई। किसी तरह पटवारी व आरआई अपनी जान बचाकर ााग निकले। इसके बाद झुलसी महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार महिला मात्र 5 प्रतिशत झुलसी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह पुराना कांड सुनियोजित था। पूरे इस मामले में पटवारी की रिपोर्ट पर आरोपी छोटे खान रमजान खान, शाहिद खान शेर खान हबीब खान, मोईन खान, सईद खान, सफदर खान, हमीद खान, अनीसाबी व खुद को आग लगाने वाली महिला शाबरा बी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पति ने ही पत्नी को आग के हवाले झोंका : अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची टीम को डराने-धमकाने की नियत से अतिक्रमणकारी रमजान ने ही अपनी पत्नी शाबरा बी को आग के हवाले किया था। इस बात की पुष्टि मौके पर मौजूद पटवारी व आरआई ने की है। साथ ही इस मामले में कलेटर चंद्रमौली शुला ने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो रमजान ने आवाज देकर अपनी पत्नी को घर में से बुलाया और फिर उसकी दुपट्टा केरोसिन में डुबाया। इसके बाद आग लगा दी। इस दौरान पत्नी इंकार भी करती रही, किंतु रमजान ने इस कृत्य को अंजाम दे दिया। इस मामले में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
इंदौर आत्महत्या कांड में नया खुलासा पति रमजान ने ही लगाई थी पत्नी में आग अतिक्रमण की जमीन हड़पने के लिए
Publishers Advertisement