प्यारे मियां 17 अगस्त तक न्यायिक अभिरक्षा में पहुंचा जेल

0
499
waynews
waynews

नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण के आरोपी प्यारेमियां को 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। प्यारेको आगामी 17 अगस्त तक जेल में रहना होगा। सोमवार को आरोपी के चार दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर उसे श्यामला हिल्स पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया था। इधर, कोहेफिजा थाने में दर्ज गोद लेने के बहाने किशोरी से दुष्कर्म के मामले में अभी भी आरोपी से बंदूक जत नहीं की गई है। जिससे वह पीडि़ता को डराता-धमकाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। जानकारी के मुताबिक श्यामला हिल्स पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था। जहां उससे अंसल अपार्टमेंट में ई लाक वेल फेयर सोसायटी के नाम से किए साठ लाख की धोखाधड़ी के संबंध में पूछताछ की गई। जोकि पूछताछ में सवा करोड़ की ठगी साबित हुई। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को हीरालाल अलावा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में पेश किया। जहां थाना श्यामला हिल्स द्वारा आरोपी के न्यायिक अभिरक्षा की मांग की गई। आरोपी के अधिवक्ता   ने अभिरक्षा में दिए जाने का विरोध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी आशीष त्यागी द्वारा व्य त किया गया कि मामला गंभीर और विवेचनाधीन है। आरोपी प्यारेमियां को न्यायिक अभिरक्षा में दिया जाना ही उचित होगा। उ त तर्कों से सहमत होते हुए न्यायालय द्वारा आरोपी प्यारेको 17 अगस्त के लिए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। श्यामला हिल्स में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में आरोपी प्यारेकी पत्नी तनवीर फातिमा, बदरून निशा और बेटा शाहनवाज फरार फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

Publishers Advertisement