अब विधायक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव

0
662
waynews
waynews
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। प्रदेश के कई इलाके कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं। अब वायरस के संक्रमण की चपेट में नेता आ रहे हैं। इसी कड़ी में भोपाल नरेला विधानसभा से विधायक एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी हैमंत्री विश्वास सारंग अभी होम आइशोलेसन में हैं। उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी कोरोना वायरस टेस्ट करा लें। बता दें मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसमें नेताओं की संख्या भी बढ़ रही है। अब तक भाजपा-कांग्रेस के 20 से ज्यादा नेता इसकी चपेट में आ चुके हैं। भाजपा महिला मोर्चा की पदमा मोजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उनके साथ 6 लोगों को भी एमटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाजपा नेता पदमा भोजे कुछ दिनों से उपचुनाव की तैयारी को लेकर सांवेर में सक्रिय थीं। शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, रामखेलावन पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के अलावा पीसी शर्मा की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
Publishers Advertisement