राजधानी में यातायात सुदृढ़ीकरण हेतु संचालित ITMS(इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से जारी चालान जमा करने के लिए आमजन को वर्तमान में कियोस्क में चालान जमा करने जाना होता है, जहां चालान की राशि के अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी लागू होता है।
यातायात पुलिस भोपाल द्वारा आमजन की सहूलियत हेतु आज दिनाँक 18 अगस्त 2020 से थाना यातायात में ITMS द्वारा जारी ई-चालान जमा करने हेतु काउंटर का शुभारंभ किया गया हैं, जिसमें चालानी राशि के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का अन्य शुल्क नही लिया जाएगा। उक्त काउंटर 24×7 दिन चालू रहेगा, जिससे आमजन अपनी सुविधा व समायानुसार चालान जमा कर सकेंगे।।
Publishers Advertisement