आयकर विभाग के अफसरों-कर्मचारियों ने गुरुवार सुबह कोरोना वॉरियर बनकर भोपाल के फेथ बिल्डर एंड डेवलपर्स (एक आईपीएस अफसर के रिश्तेदार) तथा पीयूष गुप्ता (चूड़ीवाला) के ठिकानों पर छापा मारा। चूना भïट्टी में बिल्डर के दफ़्तर, गुप्ता के कार्यालय समेत उनसे जुड़े लोगों के 20 स्थानों पर एक साथ यह कार्रवाई की। इस दौरान टीमों को भोपाल, सीहोर व अन्य स्थानों पर करीब 100 प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं। इनकी कीमत अरबों रुपए बताई जा रही है। अफसर इनका वैल्यूएशन कर रहे हैं। करीब एक करोड़ कैश भी मिला है। पांच लॉकर के कागज भी मिले हैं। आयकर विभाग के अफसर बेनामी प्रॉपर्टी के साथ हवाला के जरिए लेन-देन की दिशा में भी पड़ताल कर रहे हैं। बताया जाता है कि फेथ गु्रप में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का पैसा लगे होने की शिकायत की गई थी। फेथ ग्रुप के कर्ता-धर्ता राघवेंद्र सिंह तोमर बताए जा रहे हैं। तोमर के जीजा पड़ोस के जिले के एसपी हैं। तोमर व्यापमं घोटाले में संदिग्ध थे। बाद में सरकारी गवाह बनाए गए थे। हालांकि, मामले में अधिकारी कुछ नहीं बोल रहे हैं। उनके प्रदेश के एक मंत्री से संबंध होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन पार्टनरशिप या पैसे के लेनदेन संबंधी रिकार्ड अभी तक नहीं मिला है। तोमर राजधानी में पहला निजी क्रिकेट स्टेडियम बनाकर चर्चा में आए थे। उन्होंने टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन कराया था। इसका उद्घाटन करने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जहीर खान आए थे। बताया जा रहा है इसके बाद ही वो आयकर विभाग के रडार पर आ गए थे। सूत्रों के मुताबिक आईटी की टीम ने नसीमुद्दीन फारूकी और महेंद्र गोधा को भी कार्रवाई की जद में लिया है। साथ ही एए एंड कंपनी के पीयूष गुह्रश्वता और पूनम गुप्ता, समरीन खान व एक ज्वेलर्स के बेटे पर भी कार्रवाई की गई है।
फेथ बिल्डर पर छापे में अरबों रुपए की 100 से अधिक प्रॉपर्टी मिली कई बड़े अधिकारियों का पैसा लगे होने की भी जानकारी
Publishers Advertisement