स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में इंदौर नेइतिहास रच दिया है। देश के 4241 शहरों को पछाड़ कर लगातार चौथे साल देश का सबसे साफ शहर का दर्जा हासिल किया है। भोपाल ने भी अच्छा परफॉर्मेंस करते हुए स्वच्छतम राजधानी का दर्जा बरकरार रखा है। साथ ही पिछले सर्वे की 19वीं रैंकिंग से छलांग मार कर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। ओवरऑल सर्वे में प्रदेश के तीन और शहरों ने बाजी मारी है। ग्वालियर को 13वीं और जबलपुर को 17वीं रैंकिंग मिली है। उज्जैन को किन्नरों की मदद से बधाई से सफाई नवाचार के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया है। राज्यवार रैकिंग में भी मप्र देश में तीसरे मुकाम पर रहा है। केंद्रीय आवास एवशहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप एस पुरी दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के 57 शहरों को अवार्ड दिए। इस दौरान भोपाल में वल्लभ भवन स्थित एनआईसी स्टूडियो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, प्रमुख सचिव नीतेश व्यास, नगरीय प्रशासन कमिश्नर निकुंज श्रीवास्तव मौजूद रहे। देश के 4242 शहरों का सर्वेक्षण 28 दिनों में किया गया। इस दौरान विभिन्न टीमों और सोशल मीडिया के माध्यम से इन शहरों के 1.9 करोड़ लोगों से फीडबैक लिया गया। टीम ने इन शहरों के 24 लाख से ज्यादा फोटोग्राफ़्स कलेक्ट कर लिए। सर्वेक्षण में शामिल शहरों ने पांच लाख से अधिक डॉक्ययूमेंट्स अपलोड किए।
शहरों में इंदौर नंबर1 राजधानियों में भोपाल नंबर 1 राज्यों में मध्य प्रदेश नंबर 3 पर :- स्वच्छता सर्वे 2020
Publishers Advertisement