राजधानी भोपाल के श्रमिक राम समुझ चौहान की बेटी सुनिधि चौहान ओलंपिक कोर ग्रुप में शामिल

0
440
way news
way news

प्रतिभा किसी को आगे बढऩे से कभी नहीं रोक सकती है, बस आगे बढऩे का जूनून होना चाहिए। राजधानी भोपाल की सुनिधि चौहान ने राइफल शूटिंग में ओलंपिक कोर ग्रुप में थर्ड पोजिशन प्राप्त कर ली है। आचार्य नरेंद्र देव नगर गोविंदपुरा निवासी श्रमिक राम समुझ चौहान की बेटी सुनिधि ने एनसीसी में रहकर राइफल चलाना शुरू किया। उनकी शानदार प्रतिभा से प्रभावित एनसीसी कमांडर ऑफिसर ने उन्हें शूटिंग खेल में करियर बनाने के लिए मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया।सुनिधि ने वर्ष 2017 में खेल अकादमी में ट्रायल दिया और उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में प्रवेश मिल गया. सुनिधि की लगन और परिश्रम से उन्हें वर्ष 2018 में त्रिवेन्द्रम में 62वीं एनएससीसी शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदर्शन का अवसर मिला और उन्होंने पहला कांस्य पदक अर्जित किया. वर्ष 2019 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय केएसएसएमएससी कॉम्पटीशन में रजत पदक अर्जित कर उन्होंने प्रदेश को गौरवान्वित किया. इसी वर्ष सुनिधि ने नेपाल में आयोजित साउथ एशियन गेम्स काठमाण्डू में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने 2019 में पांच अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया. ओलम्पिक कोर ग्रुप में ओलम्पिक के दावेदार खिलाडिय़ों में शामिल सुनिधि चौहान इन दिनों प्रतिभा निखारने के लिए कड़ा परिश्रम कर रही हैं. सुनिधि ने बुधवार को बातचीत में बताया कि प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर स्थापित विश्व स्तरीय शूटिंग अकादमी के माध्यम से मुझे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला. अकादमी के माध्यम से मिल रहे उच्च स्तरीय प्रशिक्षण एवं आधुनिक खेल सुविधाओं की बदौलत आज मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है और इसके लिए मैं हृदय से मध्य प्रदेश सरकार की आभारी हूं.

Publishers Advertisement