कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं पर गिरी गाज, चीफ व्हिप भी बदले

0
749
way news
way news

का ́ग्रेस ने 14 सित ́बरसे आर ́भ हो रहे स ́सद के मॉनसून सत्र से पहले कई नियुक्तिया ́ की है ́। इस क्रम मे ́लोकसभा और राज्यसभा मे ́ पार्टी के बेहतर प्रब ́धन के लिए पा ́च-पा ́च लोगो ́ की टीम बनाई गई है। इसके लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गा ́धी ने गौरव गोगोई को लोकसभा मे ́ पार्टी का उपनेता और रवनीत सि ́ह बिट्टू को डिप्टी व्हिप नियुक्त किया है। वही ́, राज्यसभा की टीम मे ́ वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और महासचिव (स ́गठन) केसी वेणुगोपाल को जोड ̧ा गया है।का ́ग्रेस ने जयराम रमेश को राज्यसभा मे ́ पार्टी का चीफ व्हिप बनायाहै। लोकसभा मे ́ अधीर र ́जन चौधरी पार्टी के नेता, के. सुरेश चीफव्हिप और केरल से सा ́सद मनिकम टैगोर एक अन्य डिप्टी व्हिप है ́।गौरव गोगोई भी अभी तक डिप्टी व्हिप थे जिनको अब उपनेता बनादिया गया है। अभी तक निचले सदन मे ́ का ́ग्रेस का कोई उपनेता नही ́था। गौरव गोगोई असम मे ́ कलियाबोर से सा ́सद है ́ जहा ́ अगले साल की शुरुआत मे ́विधानसभा चुनाव होने है ́। वह असम के पूर्व मुख्यम ́त्री तरुण गोगोई के पुत्र है ́ और इसी हफ्ते एक बेटी के पिता बने है ́।10 सा ́सदो ́ का पैनल बनाया: स ́सद मे ́ 10 सा ́सदो ́ कापैनल बनाया गया है। इसमे ́ गुलाम नबी आजाद, आन ́दशर्मा, जयराम रमेश, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल,अधीर र ́जन चौधरी, गौरव गोगोई, के सुरेश, मनिकरामटैगौर और रवनीत सि ́ह बिट्टू शामिल है ́। फिलहाल अधीर र ́जन चौधरी लोकसभा मे ́ का ́ग्रेस के नेता है ́,जबकि के. सुरेश मुख्य व्हिप है ́। गोगोई पहले व्हिप की भूमिका मे ́ थे। इसके अलावा मणिकम टैगोर भी व्हिपहै ́।रवनीत सि ́ह बिट्टू बने डिप्टी व्हिप: प ́जाब का मुख्यम ́त्री बनने से पहले तक पिछली लोकसभा मे ́ कैप्टन अमरि ́दर सि ́ह लोकसभा मे ́ पार्टी के उपनेता थे।डिप्टी व्हिप बनाए गए रवनीत सि ́ह बिट्टू लुधियाना से सा ́सद है ́। वह तीसरी बार सा ́सद बने है ́। एक वरिष्ठ का ́ग्रेस नेता ने बताया कि राज्ययसभा मे ́ गुलाम नबीआजाद, आन ́द शर्मा और जयराम रमेश क्रमश: नेताप्रतिपक्ष, उपनेता और चीफ व्हिप बने रहे ́गे। इनके अलावा बेहतर समन्वय के लिए पटेल और वेणुगोपाल को राज्ययसभा की समिति मे ́ जोडा गया है।

Publishers Advertisement