भोपाल के करोंद में व्यंजन होटल के पास एचपी के पेट्रोल पंप पर 100 रु का पेट्रोल डलवाया बातो में लगा कर 60 का ही डाला पूछने पर धमकी देने लग

0
740
way news
way news

सूर्य किरण समाज सेवी संस्था की सहायता के बाद मामला प्रकाश मे आया  भोपाल के करोंद में व्यंजन होटल के पास एचपी के पेट्रोल पंप पर देखने को मिला है जिसका विरोध करने के लिए सूर्य किरण NGO को आगे आना पड़ा। भोपाल के करोंद में आज एक ऐसी ही घटना सामने आयी, व्यंजन होटल के बगल में एचपी का पेट्रोल पंप में एक आदमी जिसका नाम सुरेश कुशवाहा है ने अपनी गाड़ी में 100 रु का पेट्रोल डलवाया पर पंप के आदमी ने उन्हें अपनी बातो में लगा कर 100 की जागह पर 60 का ही पेर्ट्रोल डाला और बोला की आपका हो गया आप अपनी गाड़ी आगे बढ़ाए।सुरेश कुशवाहा की हिम्मत और समझदारी भी काम आयी जिससे सुरेश को शंका हुई की इतनी जल्दी कैसे इन्होने पेट्रोल डाल दिया। जिस बात को लेकर सुरेश ने उनसे कहा की अभी पेट्रोल नहीं डाला है मैंने देखा है चाहे तो आप चेक करवा लो, पर वो मानने को तैयार न हुए और सुरेश को धमकी देने लगे, जिस वजह से सुरेश ने सूर्य किरण NGO को इस बात से अवगत करया और NGO ने तत्काल उस जगह जाकर इस मुद्दे को उठया। जो की आम आदमी के खिलाफ है, सूर्य किरण NGO चाहता है की सबंधित विभाग और आधिकारीगढ़ इस ओर ध्यान दे और इस पेट्रोल पंप को बंद किया जाये साथ ही वैधानिक कार्रवाही की आपेक्ष रखता है पेट्रोल पंप वाले काट रहे हैं आम आदमी की जेब  भोपाल शहर में एक तरफ अभी कोरोना से जहा जनता निजात नहीं पा पा रही है ओर महगाई की मार से निकल नहीं पा रही है वही ये पंप वाले भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है एक तो वैसे ही पेट्रोल का रेट इतना ज्यादा है की आम आदमी पेट्रोल की बचत कर के अपना काम चला रहा है वही ये पंप वाले जनता की जेब काट रहे है।

Publishers Advertisement