दिनांक 16.09.2020 को आरोपी सुमित अहिरवार निवासी गुप्ता कालोनी पिपलानी को 02 किलो गाँजा के साथ पिपलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था आरोपी से पूछताछ पर मिले सूत्रो पर लगातार काम करने पर जानकारी मिली कि गाँजा तस्कर चार पहिया वाहनों मे गुप्त चेम्बर बनाकर आंध्रप्रदेश , उडीसा से गाँजा लेकर आते है इस बिन्दू पर काम किया गया एवं मुखविर तंत्र मजबूत किया गया गिरफ्तार आरोपीयो के नम्बर मिले जिन पर लगातार सूचना के बाद दिनांक 02.12.2020 को आरोपी प्रदीप पांडे निवासी छोला मंदिर , दिनेश कुशवाहा निवासी चांदबड बजरिया को गिरफ्तार कर 5 किलो गाँजा एवं एक स्कूटी जप्त की गई ।इसी कडी को जोडते हुए आज दिनांक 03.12.20 को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक फोर्ड क्लासिक फिस्टा कार क्र.MH04-GD-4341 एवं एक टाटा बोल्ट लाल रंग की क्र.MH01-CJ-3741मे आंध्रप्रदेश से गाँजा की बडी खेप आ रही है सूचना पर थाना पिपलानी से 2 पार्टियाँ तैयार कर नेटवर्क फैलाया गया जिस पर बडी सफलता मिली। एक फोर्ड क्लासिक फिस्टा सफेद रंग की कार क्र. MH04-GD-4341को एन.सी.सी.ग्राउंड मे पकडा गया जिसमें मो.सईद निवासी मदर इंडिया कालोनी शाहजाहानाबाद एवं अतीक निवासी हाता रूस्तम खां श्यामला हिल्स मिले कार की बारीकी से तलाशी लेने पर कार मे पिछली शीट के पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिसमें एक कुंटल गाँजा मिलने पर गाँजा, कार जप्त कर दोनो आरोपी गिरफ्तार किये गये।पिपलानी पुलिस द्वारा लगातार तीन माह के सतत प्रयास से अभी तक तीन कुंटल गाँजा एवं 12 आरोपी क्रेता एवं विक्रेयताओं को गिरफ्तार कर सीहोर, भोपाल, रागगढ के गाँजा तस्करो के नेटवर्क को तोडा गया गाँजा तस्कर आंध्रप्रदेश, उडीसा से लाते थे गाँजा। इसी कडी मे मुखविर की सूचना पर जम्बूरी मैदान एस.ओ.एस.के पास एक तरफ टाटा वोल्ट लाल रंग की क्र.MH01-CJ-3741 कार मिली जिसकी तलाशी लेने पर पीछे डिग्गी मे 75 किलो गाँजा मिला गाँजा जप्त कर गाडी मे सवार लखन लाल गौर निवासी शेखपुरा चांदबड मंडी सीहोर एवं रामबाबू मेवाडा निवासी मगरखेडा श्यामपुरा सीहोर को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने गाँजा तस्कर गिरोह का किया भंडाफोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार
Publishers Advertisement