मुख्यमंत्री शिवराज सि ́ह चौहान ने कहा है कि कोविड केचलते प्रदेश मे ́ कक्षा 01 से 08 तक की कक्षाए 31 मार्च तक ब ́द रहे ́गी। आगामी शैक्षणिकसत्र 01 अप्रैल 2021 से प्रार ́भ होगा। कक्षा 01से 08 तक प्रोजेट वर्क के आधार पर मूल्या ́कन किया जाएगा। कक्षा 10वी ́ एव ́ 12वी ́की बोर्ड परीक्षाए ́ ली जाए ́गी तथा इनकी कक्षाए ́ शीघ्र प्रार ́भ हो ́गी। कक्षाओ ́ मे ́ सोशल डिस्टे ́सि ́ग व अन्य सावधानियो ́ का पूरा पालन किया जाएगा।कक्षा 09 एव ́ 11 के विद्यार्थियो ́ को सप्ताह मे ́01 या 02 दिन स्कूल बुलवाया जाएगा। मुख्यमंत्री शुक्रवार को मत्रालय मे ́ स्कूल शिक्षाविभाग की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक मे ́स्कूल शिक्षा म त्री इन्दर सि ́ह परमार, मुख्यसचिव इकबाल सि ́ह बै ́स, प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी, प्रमुख सचिव मनोज गोविल आदि उपस्थितथे। चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश मे ́ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे ́ रैडिकलपरिवर्तन लाना है। हमे ́ समाज के सक्रिय सहयोग से हर सरकारी स्कूल को श्रेष्ठ बनाना है। प्रदेश मे ́शिक्षा के क्षे ̃त्र मे ́ मार्गदर्शन के लिए शिक्षाविदो ́ की एक समिति बनाई जाए। देश के अन्य राज्यो ́ की शिक्षा पद्धति का अध्ययन कर प्रदेश मे ́ सर्वश्रेष्ठशिक्षा पद्धति लागू की जाए।
सीएम ने यह भी निर्देश दिए ज्ञान कौशल के साथ ही नैतिक शिक्षा भी जरूरी हो, ताकि विद्यार्थियो ́ को संस्कारवान नागरिक बनाया जा सके। स्व-सहायता समूह गणवेश बनाए ́गे उच्च गुणवत्त वाले 10 हजार स्कूलो ́ के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाएं। एक परिसर एक शाला योजना के अ ́तर्गत एक ही परिसर मे ́ चलने वाले शासकीय विद्यालयो ́ का एकीकरण किया जाए।शिक्षको ́ के स्थाना ́तरण की एक सुविचारित नीति बनाए ́, जिसके तहत कोई विद्यालय शिक्षक विहीन न रहे।