जिसमें निम्लिखित 3 श्रेणियों की शिकायतें दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
1- ज्यादा लाभ का प्रलोभन देकर निवेश करवाने वाली कंपनियों (चिटफंड) द्वारा धोखाधड़ी संबंधी शिकायतें* ,या किसी व्यक्ति द्वारा बहुत अधिक रिटर्न ( सालाना 11% से अधिक) के वादे पर इन्वेस्टमेंट किया गया हो और उनको लगता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, या कोई व्यक्ति इस तरह की कंपनियों के बारे में जानकारी रखता हो।
2- सायबर अपराध संबंधी शिकायतें जैसे कि फ़ोन पर OTP पूछकर बैंक खाता से रुपया निकाल लेना, ATM कार्ड बदल कर रुपया निकाल लेना इत्यादि।
3- ऐसी शिकायतें जिसमें पैसा लेकर ज़मीन, प्लॉट, घर, फ्लैट देने का वादा करके धोखा दिया गया हो,
अतः आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्रकार की शिकायतें, सम्बंधित दस्तावेज के साथ संबंधित थाने में दर्ज करवाने हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
Publishers Advertisement