भोपाल जिले की ग्राम पंचायतों मे हो रहे घोटाले।
शासन की योजनाओं में हो रहा है जमकर भ्रष्टाचार।मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री जी ने गांव के विकास के लिए अनेको योजनाएं बना रखी है परंतु भोपाल की पंचायतों में उन योजनाओं के नाम पर घोटाले हो रहे हैं। जानकारी मे आया है कि भोपाल जिले के फंदा जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चंदुखेड़ी में पंचायत द्वारा बिना GSTIN नंबर व TIN नंबर वाले कच्चे बिलो पर लाखों के भुगतान हुए हैं यही नही पंचायत द्वारा जो TIN नंबर व GSTIN वाले बिलो का भुगतान किया गया है
वो भी फर्जी है।उन फर्मो का रेजिस्ट्रेशन कैंसिल हो चुका है। फिर भी भुगतान किया गया।एक तरफ जहाँ शासन को टैक्स का चूना लगाया गया वही बड़े घोटाले प्रतीत होते हैं।
नियमानुसार 5000 से अधिक के बिल का भुगतान किसी भी शासकीय कार्यालय मे बिना gstin व tin नंबर के नही होना चाहिए।कही न कही इसमे उच्च अधिकारियों की भी भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है।।इस घोटाले के उच्चस्तरीय जाँच कराई जानी चाहिए।