प्रापर्टी डीलर ने एक जमीन केसौदे मे ́ सास व दामाद को सोलह लाख का चूना लगा दिया। यह मामला निशातपुरा थाना इलाके का है।पुलिस ने प्रापर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड ̧ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी प्रापर्टी डीलर ने अन्य कई लोगों से भी प्लाट के नाम पर रकम हडपी है। आरोपी ने जिस जमीन का सौदा किया गया था,वह सीलि ́ग की है और उसका प्रकरण कोर्ट मे ́विचाराधीन है। पुलिस के मुताबिक शशि व्यास(58) संजीव नगर निशातपुरा मे ́ रहती है ́। करीब सात साल पहले उनकी मुलाकात गोपाल जाट से हुई थी। गोपाल एलेजर गार्डन मे ́ रहता है और प्रापर्टी डीलि ́ग का काम करता है। उस वत वह व्य ́जन रेस्टॉरे ́ट के सामने खाली पड ̧ी जमीन पर प्लाट काटकर बेच रहा था। शशि और उनके दामाद मनीष मिश्रा को प्लाट पस ́द आए तो उन्हो ́ने साढ ̧े चार लाख रुपये प्रति प्लाट के हिसाब से सौदा तय कर लिया।उनके साथ ही कई अन्य लोगो ́ ने भी प्लाट की बुकिंग कर राशि जमा कर दी। कुछ समय बाद शशि ने प्लाट की रजिस्ट्री करवाने को कहा तो गोपाल आनाकानी करने लगा। छानबीन करने पर पता चलाकि जिस जमीन पर प्लाट दिखाए गए थे, उसकी वास्तविक मालिक च ́दनबाई नामक महिला है ́,जिनका सीलि ́ग को लेकर कोर्ट मे ́ प्रकरण चल रहा है। गोपाल ने च ́दनबाई से जो अनुब ́ध किया था,उसमे ́ भी इसका उल्लेख है कि कोर्ट का फैसला आनेके बाद जमीन च ́दनबाई की होने पर ही गोपाल को दी जाएगी। ठगी का पता चलने पर शशि समेत अन्य लोगो ́ ने पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने गोपाल के खिलाफ धोखाधड ̧ी का मामला दर्ज कर लिया है।
प्रापर्टी डीलर ने सास व दामाद को लगाया 16 लाख का चूना: निशातपुरा थाना का मामला
Publishers Advertisement