रेत ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन ने खनिज मंत्री बृजेन्द्रप्रताप सि ́ह के आश्वासन के बाद शनिवार को हड ̧ताल समाप्त कर दी है।उन्हो ́ने एसोसिएशन की मांगो ́ के जायज बताते हुए कहा कि जो वैधानिक मांगे थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है।साथ ही साफ कर दिया कि रेत की रॉयल्टी वाली गाडि ̧यो ́ को कोई भी विभाग नही ́ रोकेगा और केवल चेक-पोस्ट पर ही गाडि ̧यो ́की जा ́च होगी। मंत्री ने कहा कि वैधानिक गाडि ̧यो ́ को अब किसी भी प्रकार की परेशानी नही ́होगी। गौरतलब है कि रेत की ओवरलोडि ́ग को लेकर पुलिस,आरटीओ और राजस्व विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध मे ́एसोसिएशन17दिसंबर से हड ̧ताल पर चला गया था। अवैधानिक कार्य करने वालो ́ पर होगी सख्त कार्रवाई खनिज मंत्री सि ́ह ने कहा कि मुख्य मंत्री शिवराजसि ́ह चौहान ने भी यह निर्देश दिये है कि जो नियमानुसार वैधानिक रेत का ट्रा ́सपोर्ट कर रहे है ́। ऐसे लोगो ́ को सरकार का सपोर्ट रहेगा और अवैधानिक एव नियम के अनुसार परिवहन नही ́करने वालो ́ को बक्शा नही ́जायेगा। उन्हो ́ने कहा कि कुछ कानून की समस्या आ रही है। कानून नियम मे ́ भी शीघ्र सुधार किया जायेगा।
रेत कारोबारियो ́ की हड ̧ताल खत्म, खनिज मंत्री बोले- अब नही रुकेंगे रॉयल्टी बाले डंफर
Publishers Advertisement