मेडिकल ऑफिसर डॉ.सोनी ने नीट परीक्षा जिला टॉपर से मुलाकात कर दी बधाई

0
355
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया तहसील के नजीराबाद क्षेत्र के छोटे से गांव खेजड़ा घाट के होनहार छात्र जीवन लोधी ने नीट परीक्षा में 720 में से 658 अंक लाकर पूरे भोपाल जिले में टॉप रैंक हासिल की है जीवन की इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता जो पेशे से किसान हैं पूरा गांव एवं बैरसिया क्षेत्र अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है इसी तारतम्य में नजीराबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक सोनी बुधवार को स्वयं जीवन लोधी से मिलने उनके गांव खेजड़ा घाट पहुंचे और जीवन लोधी को बधाई दी वहीं इस मौके पर डॉक्टर सोनी ने कहा कि नीट की परीक्षा एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना रखने वाले विद्यार्थियों के लिए होती है जिसके लिए विद्यार्थी कई वर्षों तक कड़ी मेहनत के साथ-साथ पैसे भी खर्च करते हैं वहीं इस छोटे से ग्राम के छात्र जीवन लोधी ने अपनी मेहनत से नीट परीक्षा में भोपाल जिला टॉप किया है साथ ही ऑल इंडिया रैंकिंग में 804 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है जो बहुत ही सराहनीय है वही डॉक्टर सोनी ने जीवन लोधी से कहा कि आपको अपने भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार से मेरी आवश्यकता हो तो मैं हमेशा आप जैसे होनहार छात्र की मदद करने के लिए तत्पर हूँ।

Publishers Advertisement