नव वर्ष के आगमन पर रहेंगे सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतेजाम सख्ती से पालन करने हेतु ये दिशा निर्देश दिये

0
308
way news
way news

भोपाल : दिनांकः- 30 दिसम्बर 2020 – नव वर्ष के आगमन पर शहर में शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में शहर में विभिन्न आयोजनों/उत्सव व आवागमन के दौरान आमजन की सुरक्षा हेतु दिनांक 31 दिसम्बर 2020 को शाम 6 बजे से विशेष चेकिंग एवं पेट्रोलिंग की जाएगी।

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई करीब 150 स्थानों पर रहेंगे विशेष चैकिंग/सुरक्षा प्वॉइंट शहर में थाना स्टॉफ, यातायात, एसएएफ, एसटीएस समेत लगभग 2000 जवान रहेंगे तैनात

नव वर्ष आगमन पर आमजन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु भोपाल पुलिस के करीब 2000 अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा शहर में करीब 150 स्थानों पर विशेष चैकिंग/पेट्रोलिंग व्यवस्था रहेगी, जिसमें लगभग 40 स्थानों पर ब्रेथ एनालाईजर से शराब पीकर वाहन चलानें वाले वाहन चालकों को चैक कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। तेज गति से वाहन चलाकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ व बगैर हेल्मेट एवं तीन सवारी दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त हाइवे पर विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था रहेगी एवं आउटर नाकों पर संदिग्धों की सघनता से चेकिंग की जाएगी। BD&DS टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, मार्केट आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित रूप से एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही हैं।

थाना स्टॉफ द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, गार्डन आदि स्थानों पर होने वाले आयोजनों हेतु संचालकों को शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने हेतु दिशा निर्देश दिये गए है। साथ ही थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा डीजे/बैंड संचालकों की मीटिंग ली जाकर गाइडलाइंस का पालन करने हेतु हिदायत दी गई है, ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो व कोई घटना/दुर्घटना न हो एवं आमजनता हर्षोल्लास से नया साल मना सके।

Publishers Advertisement