।भोपाल।सुरेश कुशवाहा।राजधानी भोपाल में एमआरपी रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने की शिकायत दर्ज होने के बाद हरकत में आये आबकारी अमले ने राजधानी के शराब के पांच ठेके किए सील । इनमे एक अंग्रेजी शराब की दुकान एमपी नगर जोन- 2 की और चार देशी शराब की दुकाने ́जो की मिसरोद, पुराना किला, सीहोर नाका और बैरागढ ̧ की दुकाने ́ है ́। बुधवार को इन सभी दुकानों को बंद रखा गया । इस बात की शिकायत पुराने शहर मे भी कई दुकानों पर ग्राहक द्वारा शिकायतें लगातार मिल रही थीं । शिकायत मे कहा था की राजधानी मे ́28 दिसंबर 2020 से शराब के ठेकेदार एमआरपी मूल्य से अधिक कीमत पर शराब का कारोबार कर रहा था । लोकल लेवल पर संरक्षण होने के कारण इन पर पाबंदी नही ́ लगा पा रहे है। अधिक कीमत पर शराब बेचने से शराब की बिक्री कम हो रही है । इससे शासन को मिलने वाला बैट भी कम मिल रहा है। कोई भी शराब की दुकान अगर तीन बार लगातार बंद होती है तो उसका लायसेंस भी निरस्त किया जा सकता है। इसका अधिकार कलेक्टर के पास होता है। भोपाल मे ́ लगभग हर शराब की बोतल पर न्यूनतम मूल्य व अधिकतम मूल्य अंकित रहता है। नियम के अनुसार ठेकेदार शराब को न्यूनतम मूल्य से कम पर व अधिकतम मूल्य से अधिक पर नही ́ बेच सकता। उसे अंकित मूल्य के बीच की कीमत पर ही बेचना होता है|भोपाल मे ́हो रही लगातार कार्रवाई से कुछ दुकानो ́ पर संकट के बादल मंडराने लगे है |
एमआरपी मूल्य से अधिक कीमत पर शराब बेचने से की पाँच दुकानें की सील
Publishers Advertisement