बैरसिया।। बैरसिया में श्रीमद भागवत कथा आयोजक समस्त भक्तगण बसई बैरसिया द्वारा दिनांक 1 जनवरी से 7 जनवरी तक श्रीरामजानकी बड़ा मंदिर बसई में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया था
सुश्री रेखा शास्त्री के मुखारविंद से 1 जनवरी से 7 जनवरी तक सुनाई जा रही थी भागवत कथा।
जिसका समापन आज किया गया कथा की शुरुआत कलश यात्रा से हुई जिसमें पार्षद राजू धाकड़ भागवत गीता को सर पर लेकर कथा स्थल पहुँचे जिसके बाद कथा की शुरुआत हुई सात दिवसीय भागवत कथा में कथा वाचक सुश्री रेखा शास्त्री द्वारा श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत की कथा मनुष्य के समस्त पापो को नष्ट कर जीवन मे सुख और समृद्वि की प्राप्ति कराती है कथा का श्रवण करने मात्र से ही प्राणी का उद्धार हो जाता है सभी को एकाग्रचित होकर कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कल्याणकारी बनाना चाहिए प्रवचन दौरान भक्तो ने भजनों पर मस्त हो भक्ति रस से झूम उठे शास्त्री के प्रवचन पश्चात भव्य आरती कर प्रशादी वितरण की गई इस अवसर पर श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के भक्तजन सहित नगर के गणमान्य नागरिक श्रद्धालु बड़ी संख्या में मौजूद रहे।