एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ने लगाया जनसुनवाई केम्प।

0
219
way news
way news

भोपाल।। राजधानी अन्तर्गत बैरागढ़ थाना परिसर में जनसुनवाई केम्प का आयोजन किया गया जिसमें कई मामलों की जन सुनवाई की गई जिसमें एडिशनल एसपी दिनेश कौशल ,थाना प्रभारी बेराग़ढ़ , कार्यपालिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे जनसुनवाई केम्प में मिलावटखोरों चिटफंड कंपनियों एवं साइबर फ्रॉड के खिलाफ शिकायतें आई सामने जन सुनवाई में क्षेत्र के कई लोग थाने पहुंच अपनी समस्याए एडिशनल एसपी को सुनाई जिनके निराकरण हेतु एडिशनल एसपी ने उन्हें आस्वत किया।

Publishers Advertisement