भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य हेतु एम्स रोड पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कंपनी द्वारा यातायात पुलिस भोपाल को सूचना दी गई है कि एम्स अस्पताल गेट नम्बर-3 के पास गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाना है । सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए गर्डर लांचिंग के दौरान दिनांक-08 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक यातायात डायवर्सन प्लान निम्नानुसार रहेगा –
व्यवसायिक एवं भारी वाहन- 1.होषंगाबाद रोड की ओर से एम्स की ओर जाने वाले लोक परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन बीएसएनएल तिराहा-डीआरएम रोड शक्ति नगर चौरहा- अल्कापुरी गेट नम्बर-2 तिराहा से एम्स अस्पताल की ओर जा सकेंंगे । 2. इसी प्रकार साकेत नगर एम्स की ओर से होषंगाबाद रोड की ओर जाने वाले लोक परिवहन यान एवं अनुमति प्राप्त भारी वाहन एम्स चौराहा गेट नम्बर 03 से राईट टर्न करते हुए अल्कापुरी गेट नम्बर-2 तिराहा – डीआरएम रोड शाक्ति नगर चौराहा होते हुए बीएसएनएल ऑफिस के सामने से आवागमन कर सकेंगे ।
हल्के वाहन जीप/कार/दो-पहिया-1. होषंगाबाद रोड (वीर सावरकर सेतु) की ओर से एम्स की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर एम्स एवं बरखेड़ा पठानी की ओर जा सकेंगे । 2. इसी प्रकार बरखेड़ा पठानी एवं एम्स से होषंगाबाद रोड की ओर जाने वाले हल्के वाहन बीडीए शॉपिंग मार्केट के पास से यू टर्न लेकर आवागमन कर सकेंगे । आम जनता से अनुरोध हैं कि यातायात नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे