कांग्रेस और विपक्ष कृषि कानून को लेकर सिर्फ भ्रम फैला रहा ; मंत्री कमल पटेल

0
251
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया स्थित तरावली कला में हरसिध्दि मंदिर प्रांगण में आयोजित किसान चौपाल में पहुँचे प्रदेश के कैबिनेट कृषि मंत्री कमल पटेल बैरसिया विधायक विष्णु खत्री जहां उन्होंने किसान चौपाल लगाकर किसानों से संवाद किया इस दौरान कृषि मंत्री और विधायक ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए बताया और समझाया कि यह कृषि कानून किसानों के हित मे है जिससे हमारे देश का किसान समृद्ध और विकसित होगा जिससे उसकी आय बढ़ेगी वही किसान चौपाल में मंच से संबोधित करते हुए कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करते हुए समझाया किसान चौपाल के बाद मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस के सभी नेताओं को चुनौती देता हूं चाहे वह कमलनाथ हो राहुल गांघी हो अरुण यादव हो या दिग्विजय सिंह हो ये जो किसान चौपाल लगी है ऐसी चौपाल लगाए और आप कृषि कानून की कमियां बताए हम अच्छाई बताएंगे फिर किसान तय करेगा कृषि कानून सही है या गलत और वह किसके साथ है किसान हमारे साथ है और जो कांग्रेस में किसान है वह पहले किसान है इसलिए वह भी हमारे साथ हैं उन्हें मालूम है कि जो कानून है उनके भले के लिए हैं। कांग्रेस के पास तो कार्यकर्ता भी नहीं है कार्यक्रम दौरान मध्यप्रदेश कृषक संघ ने उन्हें एक ज्ञापन सौपा ज्ञापन में किसान मित्र किसान दीदी की प्राथमिकता किसान मित्रो की आयु का प्रावधान 40 वर्ष रखा है इस आयु सीमा को 20-25 वर्ष करने संबंधी मांग की गई है जिसके बाद मंत्री ने हरसिद्धि माता के दर्शन कर परिक्रमा की और आशीर्वाद लिया।

Publishers Advertisement