पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की ज्वैलरी साप से लाखों के जेवरात ले उड़े चोर।

0
294
way news
way news

बैरसिया।। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष माखनलाल सर्राफ की ज्वैलरी शाप पर शुक्रवार की दरमियानी रात को लाखो की चोरी का मामला सामने आया है बैरसिया नगर के अम्बेडकर पार्क के सामने दशहरा मैदान स्टेडियम काम्प्लेक्स में स्थित बालाजी ज्वेलर्स पर कल रात आधा दर्जन से ज़्यादा चोरो ने धाबा बोला दिया।दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे चोरो ने दुकान के शो केस में डिस्पले के लिए रखे लाखो के जेवरात चोरी कर लिए हैं।हालांकि अभी तक चोरी से हुए नुकसान का आकलन नही लग पाया है।चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सिंघम स्टाइल में चोरो से भिड़े एसडीओपी के खदेड़ने पर भागे चोर

जिस समय यह चोरी हो रही थी उस समय एक नागरिक ने यह घटना देखी और उसने तुरंत ही बैरसिया के एसडीओपी केके वर्मा को फोन पर यह सूचना दी। वर्मा को जैसे ही यह जानकारी मिली उन्होंने बिना मौका गवाह अपनी जीप उठाई और घटनास्थल पर पहुंच गए।बिना एक मिनट गवाए मौके पर पहुंचे एसडीओपी केके वर्मा ने अकेले दम पर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया।

एसडीओपी की दिलेरी और जाबाज़ी कि नगर में हो रही चर्चाए

जैसे ही एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे वैसे ही उनकी आहत पाकर चोर ज्वेलरी शॉप से निकलकर पीछे की तरफ दशहरा मैदान में भागे ।एसडीओपी ने दिलेरी और जाबाज़ी दिखाते हुए दशहरा मैदान में अपनी जीप दौड़ाकर चोरो को पकड़ने का प्रयास किया।इसी दौरान एक चोर उनके हाथ लगते लगते बच गया।वही सभी चोर दशहरा मैदान की दीवार कूदकर भाग गए।चोरों ने अपने बचाव में एसडीओपी पर पलटवार भी किया जिससे एसडीओपी बाल बाल बच गए।चोर जाते जाते सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए थे हालांकि एसडीओपी द्वारा खदेड़े जाने पर डीवीआर और कुछ सामान को दशहरा मैदान में फेककर भाग गए।

इस पूरे मामले में जहां पर एक तरफ पुलिस की गश्ती पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एसडीओपी की दिलेरी और जाबाज़ी की नगर में चर्चाएं हो रही हैं।

Publishers Advertisement