बैरसिया मैं राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधी संग्रह हेतू महाराणा प्रताप नगर में कार्यालय का उदघाटन

0
298
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया में निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का शुभारंभ रविवार को हुआ जिसमें राम मंदिर के लिए राशि जुटाने साठ हजार से अधिक घरों तक पहुंचने का लक्ष्य है

कार्यालय उद्घाटन मैं बैरसिया नगर के सामाजिक लोग उपस्थित।

स्वयंसेवक का बैरसिया में अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के तहत बैरसिया क्षेत्र व नगर में संपर्क घर-घर करेंगे इसके अलावा कई कार्यकर्ता अपने परिवार के साथ एक महीने के लिए निधि समर्पण के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे उपरोक्त निर्णय बैरसिया नगर के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान के कार्यालय का शुभारंभ के दौरान लिया गया संघ ने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि निर्माण के लिए भोजपुर जिले में लगभग 60000 से अधिक परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधी संग्रह हेतू महाराणा प्रताप नगर बैरसिया कार्यालय से यह अभियान का संचालन किया जाएगा निधि समर्पण के लिए ₹10 और ₹1000 के कूपन तैयार किए गए

Publishers Advertisement