स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बैरसिया में राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार

0
268
way news
way news

बैरसिया।। राष्ट्रीय वर्चुअल सेमिनार impact of lCT on teaching & learning( सूचना संचार तकनीक का अध्ययन अध्यापन पर प्रभाव) नामक शीर्षक पर भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित किया गया इस सेमिनार में सूचना संचार तकनीक का शिक्षण एवं अन्य गतिविधियों में कैसे प्रयोग किया जाए बतलाया गया सेमिनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में सम्मिलित डॉ.अनुज,डॉ एस के विजय ,डॉ.बी डी श्रीवास्तव ,डॉ अनिल राजपूत, डॉ. पदमेश त्रिपाठी, डॉ विभा ठाकुर, श्री राजेंद्र कुमार दीक्षित एवं डॉ राजीव शर्मा ने विस्तृत व्याख्यान दिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ. एम एस रघुवंशी अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा विभाग वरिष्ठ अतिथि डॉ.पी के जैन अचार्य हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय भोपाल में संबोधित किया गया सेमिनार का संचालक डॉ.आर एस पाल के द्वारा किया गया इस सेमिनार का आयोजन कार्यक्रम सचिव डॉ चंद्रकांत एवं कन्वीनर डॉ.सिंह के द्वारा किया गया सेमिनार मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के गुणवत्ता कार्यक्रम प्रस्तुत परियोजना द्वारा आयोजित किया गया सेमिनार में लगभग 700 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराया गया सेमिनार कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे हुआ कार्यक्रम समापन डॉ.राजू क्रांति तिलन्थी नोडल अधिकारी परियोजना द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Publishers Advertisement