पुलिस एवं आबकारी की संयुक्त कार्यवाही28 लाख रुपये की भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त एवं भारी मात्रा में लहान नष्ट

0
270
way news
way news

बैरसिया।। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल दिनेश कौशल ने बताया कि मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये गये अबैध शराब के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देशों के पालन में आज शनिवार को बैरसिया पुलिस व आबकारी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये तरावली कंजर डेरा पर अबैध शराब पकड़ने के लिये दविस दी गई, दविस टीम को दूर से देखकर काफी संख्या में कंजर (बिजौरी) अपने परिवार सहित जंगल की तरफ भागे जिनका टीम द्वारा घेराबंदी कर पीछा किया जो नहीं मिले, कंजर टपरों में 35000 कि.ग्रा. के लगभग महुआ लहान आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नष्ट की गई तथा 1800 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी महुआ गुड़ शराब भिन्न-भिन्न बिजौरी टपरों से प्राप्त हुई 15 प्रकरण आबकारी विभाग के द्वारा आबकारी एक्ट के तहत बनाये गये हैं एवं पांच प्रकरण बैरसिया पुलिस के द्वारा बनाये गये हैं उक्त नष्ट की गई महुआ लहान एवं जप्त की गई कच्ची हाथ भट्टी शराब की कुल कीमत लगभग 28 लाख रुपये है

एडिशनल एसपी दिनेश कौशल
इन अबैध शराब निर्माण एवं विक्रय करने वाले कंजरों (बिजोरियों) की तलास कर इनके विरुद्ध सख़्त प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Publishers Advertisement