पहला वेक्सीन लगाया गया सफाई कर्मचारी गोपाल शरण को

0
273
way news
way news

बैरसिया।। देशभर मे जहाँ सबसे बड़ा वेक्सिनेशन अभियान शुरू हुआ ऐसे में राजधानी भोपाल के बैरसिया के सिविल अस्पताल में वेक्सीन लगने की शुरुआत हो गई है सबसे पहला टीका अस्पताल के सफाई कर्मचारी गोपाल शरण को लगाया गया वेक्सिनेशन की शुरुवात श्री गणेश जी की पूजा अर्चना कर की गई जिसमें विधायक विष्णु खत्री ने दीप प्रज्वजलित कर अभियान की शुरुआत की जिसके बाद वेक्सीन अस्पताल के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी लगाई गई है यह देश के लिए गर्व का विषय है कि वैश्विक इतिहास में इतने बड़े स्तर का टीकाकरण अभियान इससे पहले कभी नहीं देखा है दुनिया के सैंकड़ों देश ऐसे हैं जिनकी आबादी 3 करोड़ से कम है और भारत वैक्सीनेशन के अपने पहले चरण में ही 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने जा रहा है कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री,समाजसेवी दीपक दुबे,एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव,बीएमओ किरण बाड़ीवा,कुबेर सिंह गुर्जर,मंडल अध्यक्ष आशीष सारडा,सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Publishers Advertisement