! भोपाल !! आशीष अग्रवाल ! पुलिस, प्रशासन और नगर निगम द्वारा आदतन अपराधी अरविंद उर्फ गोलू वारेसा के 4 हजार स्क्वेयर फिट सरकारी जमीन पर किये अवैध कब्जे को हटाया गया आदतन अपराधी अरविंद उर्फ गोलू वारेसा के विरुद्ध शहर में 15 गम्भीर मामलें है पंजीबद्ध वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भू-माफियाओं, मिलावटखोरों, चिटफंड कारोबारियों एवं सूदखोरों इत्यादि के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत भोपाल पुलिस, प्रशासन व नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से सख्त कार्यवाही योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज थाना बैरागढ़ क्षेत्र में आदतन अपराधी अरविंद उर्फ गोलू वारेसा पिता प्रेम सागर वारेसा जिसके ऊपर थाना क्षेत्र में 15 के करीबअपराध दर्ज है जो एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है।
बदमाश द्वारा तालाब किनारे शासकीय जमीन पर करीब 4000 स्क्वायर फीट भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा था, जिसकी किमत करीब 60 लाख रूपये होगी, जिसको वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान में लाकर नगर निगम व पुलिस प्रशासन की व्यवस्था के बीच अवैध रूप से किये गये कब्जा हटाया गया ।