क्राईम ब्रांच भोपाल ने शराव की अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियो किया गिरफ्तार

0
204
way news
way news

!भोपाल!!योगेश नागर! इंड़िका कार से अवैध शराव की तस्करी करने वाले दो आरोपियो से 130 लीटर देशी मदिरा मसाला व प्लेन के क्वार्टर मय वाहन कीमती रूपये 4,75000/- का मशरूका सहित आरोपियो को क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार

• शराव की पेटियो का माल बोरियो मे भरकर छुपाकर करते थे तस्करी

• ग्रामीण क्षेत्रो मे तस्करी का माल सप्लाई करते थे ।

• तस्करी के लिये खरीदा था पुराना वाहन ।

• आरोपी का पूर्व मे थाना खजूरी सडक मे अवैध शराव बैचने का आपराधिक रिकार्ड है ।

थाना क्राईम ब्रांच भोपाल की टीम को मुखविर की सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धमनिया से खजूरी की ओर दो व्यक्ति सिल्वर रंग की इंडिका कार एमपी 04 सीडी 2395 से अवैध रूप से शराव परिवहन कर बैचने के लिये किसी को देने के लिये जाने वाले है ।थाना क्राईम ब्रांच भोपाल की विशेष टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना से अवगत कराकर प्राप्त निर्देश के अनुसरण मे सूचना तस्दीक हेतु खजूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल्वे फाटक के पास नियत स्थान पर वाहन का इंतजार करने लगे । मुखविर द्वारा संकेत मिलने पर एक सिल्वर रंग की इंडिका कार जिसमे नंवर प्लेट एमपी 04 सीडी 2395 लगी थी धामनिया गांव की तरफ से खजूरी की तरफ आती दिखी । को हमराह स्टाफ की मदद से रोकी कार मे दो आदमी बैठे हुये थे जिसमे से एक ड्रायवर सीट पर व दूसरा ड्रायवर के बगल वाली सीट पर बैठा था ।वाहन की तस्दीक व तलाशी लेने पर वाहन मे पीछे की सीट पर देशी मदिरा मसाला से भरी हुई सफेद रंग की प्लास्टिक की दो बोरिया व पीछे की डिग्गी मे देशी मदिरा प्लेन से भरी हुई एक बोरी छुपाकर रखी हुई थी । कार चालक ने अपना नाम रामस्वरूप मीना पिता कमल सिंह मीना उम्र 40 साल निवासी ग्राम धामनिया थाना खजूरी सडक भोपाल तथा बगल वाले ने अपना नाम कुमैर मीना पिता दुर्गाप्रसाद मीना उम्र 30 साल निवासी धामनिया थाना खजूरी सडक भोपाल का बताया । उक्त वाहन मे रखी हुई 3 प्लास्टिक की बोरियो मे कुल 725 क्वाटर देशी मदिरा मसाला व प्लेन के कुल मात्रा 130 लीटर शराव विधिवत जप्त की गई । जिसका कोई वैधानिक प्रपत्र आरोपियो के पास नही पाया गया । प्रकऱण मे अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ जारी है ।

Publishers Advertisement