बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए………………

0
234
way news
way news

बैरसिया। अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह और श्रद्धा देखने को मिल रही है जगह-जगह से ऐसी खबरें आ रही है जो लोगों में भगवान राम के प्रति श्रद्धा और आस्था को दर्शाती है ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल के बैरसिया में देखने को मिला है।यहां पर एक बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने श्रीराम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए एक-एक रुपया इक्ट्ठा करके 2600 रुपए जोड़े और दान स्वरुप भेंट किए।

महिला ने एक एक रुपये इकट्ठा कर जोड़े 2600 रुपये

दरअसल बैरसिया के गांव हिंगोनी गाव की रहने वाली बुजुर्ग महिला मीरा बाई ने जब से राम मंदिर निर्माण की खबर सुनी तो उनकी भी तमन्ना हुई कि वह इसमें सहयोग करे। वह तब से एक एक रुपए जोड़ रही थी। अब जब राम निधि संग्रह करते रामजी की टोली सहयोग लेने आई तो उन्होंने वह गुलक उनके सामने रख दी। इसमें से 2600 सौ रुपए निकले। माता के अनुसार, प्रभु राम ने जो दिया उन्हीं को अर्पण कर कर रही हूं। ब्राह्रमण परिवार से ताल्लुक रखने वाली माता मीरा बाई शर्मा के तीन बेटे हैं। जिनमें से एक बेटा श्रीमदभागवत गीता के वाचक है।

श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग करने गावो में दिख रहा अधिक उत्साह

यूं तो सब की आस्था भगवान राम में है और हर कोई उनका भव्य मंदिर निर्माण चाहता है।मगर गावो में लोगो मे मंदिर निर्माण को लेकर कुछ अधिक उत्साह और श्रद्धा दिखाई दे रही है।यही वजह है कि हर कोई अपनी हैसियत से बाद चढ़कर सहयोग कर रहा हैं।हिंगोनि में बुर्जुर्ग महिला द्वारा दिया गया सहयोग इसी का उदाहरण है।

Publishers Advertisement