बैरसिया I स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय बेरसिया भोपाल में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत दो दिवसीय वर्चुअल संगोष्ठी ´उधमिता विकास कौशल´ आयोजित की गई जिसमें 28 जनवरी को प्रोफेसर गोपीनाथ शर्मा जे.आर.आर. संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान के द्वारा हिंदी भाषा दक्षता एवं रोजगार की भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया डॉक्टर श्रीजा त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक उत्कृष्ट महाविद्यालय, भोपाल द्वारा अंग्रेजी भाषिक दक्षता एवं रोजगार के अवसरों(ENGLISH LANGUAGE PROFICIENCY AND COMMUNICATION SKILLS WITH EMPLOYMENT POSSIBILITY) की जानकारी दी डॉ विशाल यादव, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय,बनारस द्वारा संप्रेषण कौशल जीवन कौशल एवं अभिप्रेरणा पर जानकारी दी ! संगोष्ठी के दूसरे दिन द्वितीय सत्र 29 जनवरी 2021 को गोपीनाथ शर्मा जे.आर.आर. संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर राजस्थान द्वारा संप्रेषण कौशल जीवन कौशल एवं अभिप्रेरणा पर छात्रों को जीवन जीने के तरीके और विद्यार्थी स्वयं को अभिप्रेरित(motivate) करें इसकी महत्वपूर्ण जानकारी दी इसी सत्र के दूसरे वक्ता थे श्री संजय राणा जी असिस्टेंट डायरेक्टर खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल जिसमें आपने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे बेकरी प्रोडक्ट, रस्सी उद्योग, अगरबत्ती, फूड प्रोसेसिंग, पोटरी मेकिंग, कैंडल मेकिंग, शहद उद्योग, दोना पत्तल, फोटो फ्रेमिंग, बुक बाइंडिंग, कढ़ाई कला, कंप्यूटर मोबाइल रिपेयरिंग ट्रेनिंग, प्लास्टिक उद्योग आदि की जानकारी दी इन उद्योगों को लगाने की में क्या क्या क्वालिफिकेशन है उद्योग लगाने के लिए आवश्यक बातों की जानकारी दी बैंक की प्रक्रिया लोन लेने की प्रक्रिया पंजीकरण करने की प्रक्रिया आदि महत्वपूर्ण जानकारी दी I कार्यक्रम का सञ्चालन कार्यक्रम सचिव डॉ अर्पणा बादल ने किया और कार्यक्रम समन्वयक डॉ शुएब खान ने आभार व्यक्त किया ,महाविद्यालय विश्व बैंक परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ राजू तिलंथे के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और इस वेर्चुअल संगोष्ठी में पूरे जोश और उत्साह के साथ विद्यार्थी सम्मिलित हुए I
स्वामी विवेकानंद कॉलेज में उद्यमिता विकास कोशल पर हुआ दो दिवसीय राष्ट्रीय वेर्चुअल सेमीनार का आयोजन
Publishers Advertisement