
बैरसिया।। बैरसिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन दिनों लगातार विधानसभा क्षेत्र के लोगो से उनके गाँव पहुचकर लगातार जनसंवाद कर रहे है उनकी समस्याएं सुन निराकरण भी कर रहे है हाल ही में विधायक विष्णु खत्री द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत उनीदा के पारदी टोले में पहुँच कर पारदी समाज के लोगो से चर्चा कर उनकी मार्ग संबंधित समस्या, पेयजल, एवं अन्य समस्याओं के निराकरण एवं अन्य विकास कार्यो के लिए संबंधित अधिकारियों को फोन पर निर्देशित किया है वही क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार मिले इसके लिए स्व सहायता समूह संचालित करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर रहे है जिसके बाद विधायक खत्री बैरसिया के ग्राम गांगा पिपलिया में आयोजित “विधायक ट्रॉफी” टूर्नामेंट में सम्म्लित होकर टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की जिसके बाद विधायक खत्री विधानसभा की ग्राम पंचायत महोली उन्दरई पहुँचे वहाँ भी उन्होंने ग्रामीणों से जनसंवाद किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और ग्रामवाशी उपस्थित रहे ।
