बैरसिया।। राजधानी भोपाल की जनपद बैरसिया के ग्राम पंचायत बीलखो में सुदूर सीमावर्ती बीलखों ग्राम पंचायत में (खण्डरिया, बंदरूआ) के साथ लगभग 14 गांव के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिये शनिवार को जन समस्या शिविर का आयोजन किया गया शिविर में धुमक्कड़, अर्द्वधुमक्कड़ बंजारा समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिये शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई है सभी से आग्रह किया गया कि पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ ले शिविर में बैरसिया विधायक विष्णु खत्री, एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी उप-स्वास्थ्य केन्द्र बीलखों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया सीईओ जनपद बैरसिया उपेन्द्र सिंह सेंगर ने बताया कि ग्राम पंचायत बीलखो, खंडरिया, बन्दरूआ में वनाधिकार पट्टेधारी हितग्राहियों को कपिल धारा में बीलखो के 8 बन्दरूआ में 7 एवं खंडरिया 25 कपिल धारा कुआँ स्वीकृत हुए हैं।
सुदुर सीमावर्ती गांव बीलखों में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन
Publishers Advertisement