विधायक खत्री ने जन समस्या निवारण शिविर का किया आयोजन

0
210
way news
way news

बैरसिया।। बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने गुरुवार को जनपद पंचायत सभागृह में विमुक्त घुमक्कड़ और कंजर जाति के लोगों के लिए जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया इस दौरान बैरसिया जनपद पंचायत के तरावली टपरो,ढेंकपुर और करारिया गाव के बिजौरी(कंजर) जाति के लोग मौजूद रहे कार्यक्रम में कंजर जाति के लोगों ने मंच से अपनी समस्याओं को कार्यक्रम में मौजूद विधायक और संबंधित अधिकारियों से अवगत कराया कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं कन्या पूजन कर की गई वही कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में मौजूद कंजर समाज के लोगो को विभिन्न योजनाओं के हितलाभ प्रमाण पत्र वितरित किये गए वही कार्यकम के अंत मे सहभोज का आयोजन भी किया गया जिसमें कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग शामिल हुए।

आपको बता दे कि बैरसिया विधायक विष्णु खत्री से पिछले दिनों कंजर समाज के लोग मिले थे और उन्होंने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था जिसको लेकर विधायक ने 3 गांव के रहने वाले कंजरो की समस्याओं को हल करने समस्या निवारण शिविर लगाने का आश्वासन दिया था इसी क्रम में गुरुवार को विधायक द्वारा जनपद सभागृह में विमुक्त, घुमक्कड़ और कंजर समाज के लोगों की समस्याओं के निवारण का शिविर लगाया है इस दौरान समस्या निवारण शिविर में मौजूद कंजर समाज के लोगों ने मंच से अपनी समस्याएं बताई

कार्यक्रम के आयोजक बैरसिया विधायक विष्णु खत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हम कंजर समाज के लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़े और उनके लिए जो शासन की योजनाएं हैं उनको हम उन तक पहुंचाएं वही उनको जो प्रमाण पत्र की समस्या है उसको लेकर में लगातार प्रयासरत हूं और मैं इस मामले को लेकर विधानसभा में भी सवाल लगा चुका हूं मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इनकी सभी समस्याओं का निदान हो जाएगा।

Publishers Advertisement