बैरसिया।। बैरसिया गल्ला मंडी पिछले आठ दिनों से हम्मालों की हड़ताल के चलते बंद है जिससे अपनी उपज बेचने आए किसान परेशान है और ओने पौने दामो पर अपनी उपज बिचौलियों को बेचने के लिए मजबूर है आपको बता दे की पूरा मामला क्या है दरअशल कृषि उपज मंडी बेरसिया में गल्ला व्यापारी संघ और तुलावटी हम्माल संघ में मजदूरी दर बढ़ाने को लेकर ठनी हुई है तुलावटी हम्मालों के हड़ताल पर जाने के बाद करीब आठ दिन से गल्ला मंडी में नीलामी कार्य बंद है इधर जरूरतमंद किसान अपनी जरूरत पूरी करने के लिए मंडी के बाहर बिचौलियों को औने पौने दामों में उपज बेचने को मजबूर हैं हालांकि मंडी प्रशासन एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव और मंडी सचिव सोहनलाल ने मीटिंग हाल में व्यापारियों एवं तुलावटी संघ हम्मालों के प्रतिनिधियों के साथ लंबी चर्चा की लेकिन बात नहीं बनी पूरा मामला यह है कि तुलावटी हम्माल संघ 1 रुपए 60 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर बढ़ाने पर अड़ा हुआ है और व्यापारियों ने मंडी प्रशासक एवं सचिव की बात पर सहमत हो 1 रुपए 30 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर देने पर तैयार हो गए हैं परंतु अभी भी 25 पैसा प्रति बोरा मजदूरी दर छोड़ने पर तुलावटी हम्माल संघ तैयार नहीं हुआ इस कारण बैठक भी बेनतीजा निकली वही तुलावटी हम्मालों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही हमारी मांगो को नहीं माना तो प्रदर्शन करते रहेंगे और हड़ताल जारी रहेगी वही गल्ला मंडी सचिव सोहनलाल ने तुलावटी हम्माल संघ से कहा है कि अगर वह जल्द ही हड़ताल खत्म कर काम पर नहीं लौटे तो उनके लाइसेंस निरस्त कर जल्द ही नए लोगों को लाइसेंस देकर मंडी सुचारू रूप से चालू करवा दी जाएगी।
गल्ला व्यापारी एवं हम्माल संघ में मजदूरी दर को लेकर ठनी किसान अपनी उपज बिचौलियों को बेचने मजबूर
Publishers Advertisement