जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर लाखो रूपये की ठगी करने वाले नाईजीररयन बंटी, बबली गिरफ्तार

0
667
way news
way news

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री ए. साई मनोहर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री साई कृष्ण थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-01) श्री अंकित जायसवाल, उप पुलिस अधीक्षक सायबरश्रीमती नीतू सिंह के मार्गदर्शन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा, जीवन साथी डॉट कॉम पर दोस्ती कर 1,26,700/- रूपये की धोखाधडी करने वाले आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। आवेदिका द्वारा शिकायत की गई कि जीवन साथी डॉट कॉम पर आवेदिका ने अपनी प्रोफाईल बनाई,जिसके माध्यम से नवम्बर 2020 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आवेदिका से विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप चैटिंग व व्हॉटसप कॉल के माध्यम से दोस्ती कर स्वय को विदेश में रहने का बोलकर तथा स्वयां का लगेज इंडिया भेजने के नाम पर किसी अज्ञात महिला द्वारा स्वयं को जनता कोरियर सर्विस दिल्ली से बोलने का बताकर लगेज का कस्टडी चार्ज एवं पेन्लटी चार्ज के नाम पर कुल 1,26,700/-रूपये की धोखाधडी की गई, प्राप्त आवेदन की जांच में तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर प्राप्त जानकारी के अनसुार फरयादिया के रुपये दो खातों में जाना पाया गया। बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक के खातों के उपयोगकर्ता एवं मोबाईल नम्बर के उपयोगकर्ता के विरुद्ध अपराध क्र. 32/2021 धारा 419, 420 भादवि का पांजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात तकनीकी एनॉलयसिस के आधार पर त्वरित कार्यवाही कर आरोपी थरमावी के विभिन्न फ्रॉड खातों में कुल 4,66,591/- रूपये ब्लॉक करवाये गये एवां कुल 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया हैं।

Publishers Advertisement