बिल्डरो ́पर कैसे हो कार्रवाई, किसानो ́ के नाम पर काट दी अवैध कॉलोनियां, जांच के बाद होगी एफआईआर

0
405
way news
way news

भोपाल । शहर से लगे ग्रामीण छेत्र मे ́ बिना किसी शासकीय अनुमति के सैकड ̧ो ́ कॉलोनियो ́ ने आकार ले लिया है। यहां बड ̧ी संख्या मे ́ निर्माण भी शुरू हो गये। कुछ मे ́ तो बिल्डर जमीन बेचकर गायब हो गये, वही ́ कुछ मे ́ नाम सामने आये, लेकिन प्रशासन उन पर कार्रवाई नही ́कर पा रहा है। कारण, जिस जमीन पर कॉलोनी का निर्माण किया गया है, वो बिल्डर के नाम पर ही नही ́ है। उस पर आज भी किसान का नाम दर्ज है और उसके माध्यम से ही रजिस्ट्री कराई गई है ́। ऐसे मे ́अफसर सीधे तौर पर बिल्डरो ́ पर शिकंजा नही ́ कस पा रहे है ́। किसान की भूमि का और बिल्डरो ́ से अनुबंध को आधार बनाते हुए अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत किसानो ́ को नोटिस जारी किये गये है ́।साथ ही इनसे बिल्डर के साथ किये गये अनुबंध की कॉपी सहित अन्य दस्तावेज तलब किये गये है ́। अपने आपको बचाने बिल्डर जमीन का किसानो ́ के साथ करते है ́ एग्रीमे ́ट :एसडीएम द्वारा की जा रही जांच मे ́ सामनेआ रहा है कि बिल्डर किसानो ́ को बड ̧ा मुनाफा दिखाते हुए अनुबंध करते है ́। इसके बाद रजिस्ट्री के हिसाब से उन्हे ́ भुगतान किया जाता है। एग्रीमे ́ट के हिसाब सेरजिस्ट्री किसान को ही करानी होती है। ऐसेमे ́ बिल्डर का नाम सामने नही ́ आ पाता है।अब किसान और बिल्डरो ́ के बीच किस तरह के अनुबंध हुए है ́। अवैध कॉलोनी निर्माण मे ́ इनकी भूमिका है कि नही ́। बिल्डर ने अनुमति को लेकर €या जानकारी दी थी जैसे कई बिंदुओ ́ पर नोटिस जारी कर जवाब मांगे गये है ́। बताया जा रहा है कि 50 से अधिक किसानो ́ को नोटिस थमाएं गये है ́।

Publishers Advertisement