बैरसिया।। शुक्रवार को मिशन नगर उदय कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकायों को बड़ी सौगात दी है बेरसिया के जनपद सभागृह में आयोजित मिशन नगरोदय के तहत कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव सीएमओ निरुपमा शाह सहित अन्य विभाग के अधिकारियों और क्षेत्र के आमजन ने मुख्यमंत्री के लाईव प्रसारण को देखा और सुना जिसमे मुख्यमंत्री ने करीब 3300 करोड़ रुपए की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में हितलाभ वितरण और नगरीय निकायों में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास भी किया है
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना अन्यर्गत निर्मित हितग्राहियों को मकानों का आधिपत्य प्रमाण पत्र विधायक खत्री ने उन्हें सौंपा
इस दौरान मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना फेज 3 में अमृत योजना स्मार्ट सिटी और निकाय मद के अधोसंरचनात्मक विकास कार्यक्रमो का भूमिपूजन और शिलान्यास भी किया गया मुख्यमंत्री अधोसंरचना फेज 3 के अंतर्गत लगभग 500 करोड़ रुपए के विभिन्न कार्यो का शिलान्यास किया नगरीय क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी जा रही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नगरीय निकायों के पंचवर्षीय विकास के रोडमेप का विमोचन भी किया।
बैरसिया जनपद सभागृह में आयोजित मिशन नगरोदय कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री,पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष गोपाल सिंह मीणा,महामंत्री राजमल कुशवाहा,गोपालदास अगर,पर्वत सिंह पटेल एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव,सीएमओ निरुपमा शाह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगढ़ मौजूद रहे।