बैरसिया।। सोमवार को मप्र शिक्षक संघ ने रैली निकाल कर तहसील कार्यालय पहुँच छात्रों एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में मांग की गई है कि छात्र एवं शिक्षक हित में माँगो को पूरा किया जाए साथ ही लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा किए गए जारी आदेश शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल का समय सुबह 9:00 से 5:00 किया गया है जो सही नही है क्योंकि कई छात्र-छात्राएं दूरदराज गांव से अध्ययन हेतु साला आते हैं साथ ही मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की चेतावनी भी दी है जो सुबह जल्दी वाहन ना मिलने से 9:00 बजे तक साला में कैसे पहुंचेंगे अभी हाल ही में लोकशिक्षा भोपाल द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति पर रोक लगा दी गई है जो शिक्षकों के हक पर कुठाराघात है इस आदेश को तत्काल लेकर 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए और सभी संवर्ग के शिक्षकों को तत्काल पदोन्नति दी जाए शिक्षकों की मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाए एवं उनकी मांगों का निराकरण किया जाए कोरोनाकाल के विपरीत परिस्थितियों में भी शिक्षकों ने काम किया है और कर रहे हैं शिक्षकों को कोरोना योद्धा माना जाए और निशुल्क वेक्सीन लगाई जाए साथ ही मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन सोपते समय ये लोग रहे मौजूद राजीव शर्मा प्रदेश सचिव मप्र शिक्षक संघ,प्रेमनारायण गुर्जर ब्लाक अध्यक्ष,कन्छेदी लाल साहू सचिव,दिनेश शुक्ला नगर अध्यक्ष,गोपाल नामदेव सहित अन्य शिक्षकगण रहे मौजूद।
मध्य प्रदेश शिक्षक ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Publishers Advertisement