2 करोड़ की सरकारी जमीन पर कालोनाइजर द्वारा 100 मीटर लंबी बनाई डामर सड़क प्रशासन ने तोड़ी

0
229
way news
way news

बैरसिया।। राजधानी भोपाल के बैरसिया में प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है खेती की जमीन पर बिना अनुमति के अवैध रूप से प्लाट काटकर बेचने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी की जा रही है तो वही बैरसिया के बसई स्थित कॉलोनाइजर द्वारा सरकारी जमीन पर डामर सड़क प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए तोड़ दी है कार्यवाही एसडीएम बैरसिया राजीवनन्दन श्रीवास्तव तहसीलदार राजेन्द्र पवार सहित टीम द्वारा की गई प्रशासनिक टीम ने बैरसिया तहसील के बसई स्थित दो करोड़ रुपए की सरकारी जमीन पर कॉलोनाइजर द्वारा बनाई गई 100 मीटर लंबी डामर सड़क को तुड़वाने की कार्रवाई की तीन घंटे चली कार्रवाई में 40 फीट चौड़ी सड़क को तोड़ा गया सड़क कॉलोनाइजर द्वारा बनवाई गई थी जो कि विवेकानंद कालेज की सड़क को जोड़ती थी सड़क बनाने का उद्देश्य विकसित की जाने वाली कॉलोनी के लिए एप्रोच रोड देना था इधर एसडीएम राजीवनन्दन श्रीवास्तव ने बताया है कि कॉलोनाइजर पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने तथा अवैध रूप से डामर सड़क बनाने के लिए एफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी।

Publishers Advertisement