पूरी दूनिया में सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में बनने बाली वैक्सीन है जिसकी दुनिया मे सबसे कम कीमत मात्र 250 रुपए एक डोज की कीमत है जिसका निर्माण पूर्ण स्वदेसी हे जिसको केवल भारत के वैज्ञानिकों के द्वारा ही किया गया हे कोरोना के चलते जहाँ बडे-बडे और विकसित देष भी कोरोना की वैक्सीन नही बना पा रहे हैं वही भारत ने इस काम में बाजी मार ली हैं। भारत में अभी तक दो वैक्सीनों का प्रयोग हो रहा हैं कोविषील्ड और कोवैक्सीन। यहाँ तक की इनकी कीमत में भी भारत सबसे आगे है भारत की वैक्सीन के एक डोज की कीमत 250 रुपए है वहीं अगर बाकी देषों की बात करें तो सबसे ज्यादा महंगी वैक्सीन चीन की कोरोनावैक है जिसकी कीमत तकरीबन 2200 रुपए है। वैक्सीन बनने से पहले अमेरिका और चीन इस दौड में सबसे आगे थे लेकिन कीमत व कोल्ड चेन मेंटेन और बडी संख्या में वैक्सीन के उत्पादन को नही रोक पाए जो की जिसका उत्पादन भारत में बड़ी संख्या में किया जा रहा है जिसका उपयोग देश के लोगो के लिए तो किया ही जा रहा हे तथा इसी के साथ ही भारत ने मानवता दिखते हुये अपने पड़ोसी तथा सहयोगी देशों की लिए भी वैक्सीन देने मे मदद भी कर रहा हे जिस की चर्चा दुनिया भर मै की जा रही हे जिस के लिए उन देशों ने भारत की सरकार और भारत की जनता का शुक्रिय अदा किया है
दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत की कोविषील्ड और कोवैक्सीन
Publishers Advertisement