म.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के सभी नर्सिंग छात्र मांसिक रूप से परेशान हैं। और प्रताणित हैं।
पूरे मध्यप्रदेश मे केवल एक ही मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी है जिससे म.प्र. के सभी नर्सिंग कालेज जुड़े हुए हैं।
ये छात्रों के भविष्य से और कैरियर से खिलवाडा कर रही है।
विश्वविद्यालय अपनी मनमानी कर रही और शासन इस पर कोई कार्यवाही नही कर रहा |
मुख्य समस्याएं -:
1- कोरोना महामारी को देखते हुए INC ने गाइडलाइन जारी किया की 2019-20 के बैच के सभी नर्सिंग विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन दिया जाए और दूसरे राज्य के सभी विश्वविद्यलय ने INC के गाइडलाइन का पालन किया और जनरल प्रमोशन दिया,
और म.प्र. आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर ने भी सभी नर्सिंग छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया परन्तु म.प्र.शासन और म.प्र.चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जनरल प्रमोशन पर रोक लगा दी गई।
यूनिवर्सिटी फिर 1 महीने बाद नोटिस जारी करती है की आप सभी विद्यार्थियों के जनरल प्रमोशन को निरस्त कर दिया गया।
हम सभी छात्रों ने हर जिले मे कलेक्टर को ज्ञापन दिया जगह-जगह प्रर्दशन भी किया और राज्यपाल के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया,भोपाल मे मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन दिया गया,चिकित्सा शिक्षा मंत्री को छात्रों के द्वारा ज्ञापन दिया गया परन्तु शासन का कोई व्यक्ति हम छात्रों की समस्या पर ध्यान नही देता है।हम लोगों को अश्वासन दे कर गुमराह किया जा रहा है।हम लोगों ने भोपाल मे शांती पूर्वक रैली निकाल कर सरकार तक अपनी बात को पहुँचाने की कोशिश परन्तु हमारी रैली को पुलिस प्रशासन द्वारा रोक दिया गया।
म.प्र.आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर तो 2 साल पीछे चल रही है। 1st year के विद्यार्थी 2nd year मे पहुँचे हुए 4 महीने हो हो गये लेकिन अभी तक परीक्षा नही हुई है।
अब छात्रों को ये समझ मे नही आता की हम 2nd year की पढ़ाई करें या 1st year के परीक्षा की तैय्यारी करें।
ऐसे मे छात्र मांसिक रूप से पूरी तरह से परेशान हैं।
और जब हम लोगों ने विश्वास सारंग जी से ये बात कही की आप हमे जनरल प्रमोशन क्यों नही दे रहे हैं,तो उनहोने कहा की आप मेडकल के स्टूडेंट हैं।इसलिए आपको जनरल प्रमोशन नही दिया जा सकता है, फिर हम लोगों ने उनसे पूछा की यूनिवर्सिटी तो जनरल प्रमोशन दी थी तो आपने रोक क्यों लगाई तो वो कह रहे हैं की वो यूनिवर्सिटी की गल्ती से हो गया था जब की पूरी न्यूज मे और यूनिवर्सिटी के बेवसाइट पर आ गया था की सभी नर्सिंग छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है।
मैने जब ये बात कही की फार्मेसी वाले भी तो मेडिकल के स्टूडेंट थे उन्हे क्यों जनरल प्रमोशन दिया गया तो कह रहे हैं की ठीक है हम देखते हैं ये कह कर हम सोगों की बात टाल दी।
2- और जो छात्र 4 साल का कोर्स पूरा कर चुके हैं,उन्हे 2 साल और हो गये लेकिन अभी तक उन्हे degree नही मिली और यूनिवर्सिटी कहती है की हमे 2 साल का और टाइम दिया जाये हम पूछना चाहते हैं म.प्र.शासन से की हमे 4 साल के कोर्स की degree 8 साल मे मिलेगी??
जो छात्र 3rd मे पहुँच गये हैं तब 1st year के रिजल्ट आते हैं 3rd year मे।
और हम छात्रों ने जब उच्च शिक्षा आयुक्त के अधिकारी को यूनिवर्सिटी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया की हमेरे acadmeic कलैंडर ठीक किया जाएँ और समय से परीक्षा,समय से रिजल्ट आए तो उन्होने कहा ठीक हम इसको करेंगे लेकिन समय लगेगा वहाँ स्टफ की कमी है उसको भरा जा रहा है।
अगर स्टाफ की कमी है तो हम छात्र क्या कर सकते हैं वो तो सरकार का काम है ना फिर हम नर्सिंग छात्रों के भविषय क्यों खेल रहे हैं,हम से तो फीस ली जाती है।
3- हम सभी नर्सिंग छात्रों की माँग है की 2019-20 के हम सभी नर्सिंग छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया जाए ताकी आगे की पढ़ाई की जाए।
और हमारी समय से परीक्षा हो और समय से हमे परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएँ।
और हमारे कोर्स complete होने के बाद हमे तुरंत degree दी जाए।
यदि अगर यूनिवर्सिटी नही संभल रही इनसे तो हमे दूसरी यूनिवर्सिटी मे सिफ्ट किया जाए जैसे पहले था वैसा ही किया जाए। अगर हम लोगों की माँग जल्द से जल्द नही पूरी की गई तो हम आगे का कद़म उठाएंगे।