
!कृपाल राजपूत!! बेरसिया ! आज बेरसिया शक्तिमान चौराहे पर बेरसिया नगर के सभी सामजिक हिन्दू संगठनों ने मिलकर भगतसिंह , राजगुरू , सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर याद कर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की इसी बीच सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें हिन्दू जागरण मंच भोपाल जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जी राजपूत, जिला मंत्री मनोहर सिंह राजपूत ,धनवीर सिंह चौहान, सुनील विश्वकर्मा,कृपाल राजपूत राजपाल राजपूत, दीगपाल यादव, सचिन राजपूत ,प्रदीप भार्गव, राहुल राजपूत (महाकाल मोटर्स ) धर्मेंद्र राजपूत जितेंद्र राजपूत क्षत्राणी टीम से राधिका राजपूत, निकिता राजपूत एवं सभी सामजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे एवं देश के वीर योद्धाओं जिन्होंने हस्ते हस्ते आजादी खातिर अपने प्राणों का बलिदान कर दिया हरदम अमिट सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ , मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की , तिरंगा हो कफन मेरा , बस यही अरमान रखता हूँ |
