आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर श्री इरशाद वली एवं कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आज रात्रि न्यू पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसपी नार्थ श्री विजय खत्री, एसपी साउथ श्री साई कृष्णा थोटा एवं समस्त एसडीएम, एएसपी, एसडीओपी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेल्वे स्टेशन पर BD&DS (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा एन्टीसेबोटेज चेकिंग
डीआईजी श्री इरशाद वली ने बैठक को संबोधित करते हुए दिशा निर्देश दिए कि corona के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शासन की गाइड लाइन के तहत आमजन सभी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से घर मे मनाएं, इसके लिए थाना प्रभारी थाना क्षेत्रों में नियमित भ्रमण कर लाउडस्पीकर से अलाउंसमेंट करें। लोग घरों में रहकर त्यौहार मनाए। अकारण कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। होलिका दहन व धूलहेंडी के दौरान नगर/ग्राम रक्षा समिति का सहयोग लें। थाना क्षेत्र में थाना मोबाइल व अन्य वाहनों से लगातार भ्रमण करते रहें।
बस स्टैंड, पर BD&DS (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा एन्टीसेबोटेज चेकिंग
कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने सम्बोधन के दौरान निर्देश दिए कि सभी धर्म के लोग अपने घरों में त्यौहार मनाएं, जिससे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करे। क्षेत्र में लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु रोकाटोकी करते रहें। शासन द्वारा निर्धारित समय पर लोग आंशिक रूप से होलिका दहन करें एवं शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाएं, इसके लिए लोगो को अलाउंसमेंट कर जागरूक व प्रेरित करें।
विभिन्न स्थानों पर बेरिकेडिंग कर वाहन चेकिंग व पैदल भ्रमण-
थाना प्रभारी व स्टॉफ एवं यातायात स्टॉफ द्वारा विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी व बेरिकेडिंग कर संदिग्धों एवं वाहनों की सघनता से व VDP पोर्टल के माध्यम से चेकिंग की जा रही है तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य संवेदनशील स्थानों पर BD&DS (बम डिस्पोजल एवं डॉग स्क्वायड) टीम द्वारा एन्टीसेबोटेज चेकिंग की जा रही है। साथ ही थाना क्षेत्र के सभी वित्तीय संस्थान बैंक, एटीएम एवं धार्मिक संस्थानों को नियमित रूप से चेक किया जा रहा है एवं क्षेत्र में नियमित भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था बनाई जा रही है।
मैत्री मोबाइल टीम द्वारा पार्क, बाजार एवं अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में नियमित रूप से भ्रमण किया जा रहा है एवं बाजार में महिलाओं से चर्चा कर खरीददारी करते समय एवं रुपये का लेनदेन करते समय सावधानी बरतने हेतु सुझाव दिए जा रहे है तथा असामाजिक तत्व व आपराधिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है।