मछुआरे की बेटी मनीषा ने राष्ट्र को दिया स्वर्ण, मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक

0
461
way news
way news

जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने शुक्रवार को बताया कि इंटरनेशनल शूटिंग स्पोट्र्स फेडरेशन (आई.एस.एस.एफ.) द्वारा कायरो, इजिप्ट में गत 22 फरवरी से 5 मार्च, 2021 तक आयोजित विश्व कप में मनीषा कीर ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ट्रेप टीम वूमेन इवेन्ट में सर्वाधिक 158 अंक अर्जित किए। जबकि टीम में शामिल राजेश्वरी कुमारी और कीर्ति गुप्ता ने 143-143 का स्कोर किया और कुल 444 अंकों के साथ देश को रजत पदक दिलाया। रशियन फेडरेशन 463 अंकों के साथ पहले और मेजबान देश इजिप्ट 405 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।मध्यप्रदेश की खिलाड़ी बेटियां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं और शानदार प्रदर्शन कर देश का परचम फहरा रही हैं। ऐसी ही शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की खिलाड़ी मनीषा कीर ने विश्व कप में किया और ट्रेप टीम वूमेन इवेन्ट में देश को रजत पदक दिलाया। खास बात यह है कि मनीषा बहुत ही गरीब परिवार से आती हैं और उनके पिता मत्स्य पालक हैं।

मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों को स्वर्ण पदक

मध्यप्रदेश के खेल जगत में बुधवार को उस वक्त खुशी की लहर छा गई जब मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के स्टॉर खिलाड़ी ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और चिंकी यादव ने आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में सोने पर निशाना साधा और दो स्वर्ण पदक देश को दिलाए। मप्र के निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन और चिंकी यादव ने 25 मीटर पिस्टल इवेन्ट में शानदार प्रदर्शन किया और देश-विदेश के नामचीन निशानेबाज खिलाडिय़ों को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा।

केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू और मप्र की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दिल्ली स्थित डॉ. कर्णीसिंह शूटिंग रेंज में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में उपस्थित होकर खिलाडिय़ों का प्रदर्शन देखा।

ऐसे लगाया सोने पर निशाना: दिल्ली में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप शूटिंग प्रतियोगिता में चिंकी यादव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए महिला वर्ग की व्यक्तिगत 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कुल 32 अंक अर्जित कर देश को स्वर्ण पदक दिलाया। भारत की राही सरनोबत दूसरे और मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह पुरूष वर्ग की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 462.5 का स्कोर करते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया। हंगरी के खिलाड़ी 461.6 अंकों के साथ दूसरे और डेनमार्क के खिलाड़ी 450.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Publishers Advertisement